राज्य

Twitter से कमा सकेंगे पैसे, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी कंपनी जारी कर रही फीचर

Twitter एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए Tipping फीचर जारी कर रहा है. इससे यूजर्स अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे भेज सकेंगे. आपको बता दें कि ये फीचर नया नहीं है. कंपनी इससे पहले iOS डिवाइस के लिए Tip Jar फंक्शनलिटी को जारी कर चुकी है. इस फीचर से क्रिएटर्स और जर्नलिस्ट अपने ट्वीट को टिप के फॉर्म में मॉनिटाइज कर सकते हैं. क्रिएटर्स को फॉलोअर्स से टिप लेने के लिए Bandcamp, Cash App, Patreon, Paypal और Venmo अकाउंट्स के लिंक को शेयर करना होगा.

Twitter ने एंड्रॉयड के लिए टिपिंग फीचर जारी करने की बात एक ट्वीट के जरिए बताई. यूजर्स Tips आइकन को अपनी प्रोफाइल में एडिट प्रोफाइल बटन के जरिए जोड़ सकते हैं. ये फीचर अभी लिमिटेड क्रिएटर्स और जर्नलिस्ट और नॉन-प्रॉफिट को मिल रहा है. Twitter ने Tip Jar फीचर के बारे में इस साल मई में बताया था. इसे बाद में 18 साल से ज्यादा उम्र के iOS यूजर्स के लिए जारी किया गया था. कंपनी ने अब कहा है कि वो Tip Jar में एक नए फीचर पर काम कर रही है.

इस फीचर के आ जाने से यूजर्स टिप्स Bitcoin में ले सकेंगे. इसके अलावा कंपनी ने ये भी कन्फर्म किया है कि इसके प्लेटफॉर्म पर अब फुल-साइज इमेज दिखेगी. इस अपडेट से एंड्रॉयड और आईओएस ऐप्स पर ऑटो-क्रॉपिंग से यूजर्स को छुटकारा मिल जाएगा. इस फीचर से यूजर्स टाइमलाइन पर पूरी फोटो देख सकेंगे. यानी यूजर्स बिना किसी फॉर्मेटिंग के इमेज को प्रीव्यू कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button