उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

हल्द्वानी- स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार को बढावा दिये जाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में एमएसएमई विकास संस्थान सभागार मेे महाप्रबन्धक उद्योेग विपिन कुमार की अध्यक्षता मे वर्कशॉप का आयोजन किया गया। श्री कुमार ने बताया कि वर्कशॉप के आयोजन का मुख्य उददेश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के छोटे व्यवसाय/उद्यमी/पथ विक्रेताओं जो आम तौर पर छोटे पूंजी आधार के साथ काम करते हैं और जिनकी आजीविका पर कोविड 19 तथा लॉकडाउन के कारण प्रतिकूल प्रभाव पडा है के व्यवसाय के संचालन/पुर्नसंचालन के लिए बैंकों के माध्यम से सुगमता/विद्यमान परियोजनाओं के पुर्नसंचालन हेतु ऋण उपलब्ध कराना है। उन्होने बताया योजना मे 50 हजार तक की नई परियोजनाओं की स्थापना/विद्यमान परियोजनाओं के पुर्नसंचालन हेतु ऋण उपलब्ध कराना है। योजना मे 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी, अनुदान उपलब्ध कराना है। श्री कुमार ने बताया कि इस योजना में आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

लीड बैक प्रबन्धक बीएस चौहान ने सभी बैक शाखाओं से कहा कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म नैनो मे जनपद को प्राप्त 1200 एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्राप्त 850 के लक्ष्यों की पूर्ति दिसम्बर तक की जानी है। इसलिए समस्त बैंक शाखायें अपने लक्ष्य की पूर्ति शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
वर्कशाप में निदेशक एमएसएमई भारत सरकार एससी काण्डपाल,वरिष्ठ प्रबन्धम नैनीताल बैक रूचि पंत,उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक महिपाल सिह डसिला,बैक ऑफ बडौदा रितेष पंत,मुख्य कृषि अधिकारी डा0 वीके यादव,मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, प्रबन्धक स्टेट बैक योगेश कुमार सैनी,डीजीएम जिला सहकारी बैक ललित डोभाल,प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सुनील पंत, ओपी भटट के साथ ही बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button