मुंबई। सर्दी के मौसम को देखते हुए रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन अब स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए भी चद्द और कंबल उपलब्ध कराए। इसके लिए जल्द ही योजना को लांच करने का फैसला किया है।
इसके लिए IRCTC इसी महीने स्टेशनों पर मौजूद फूड प्लाजा और फास्ट फूड यूनिट्स पर चद्दर, तकिया और कंबल बेचना शूरू करेगी। 140 रुपए में एक तकिया, दो चद्दर और यदि कंबल चाहिए तो 110 रुपए अतिरिक्त देकर 250 रुपए में पूरा बेडरोल किट खरीद सकेंगे। यात्री इसे अपने घर भी ले जा सकेंगे।
इतना ही नहीं IRCTC के फूड प्लाजा और फास्ट फूड यूनिट्स के अलवा ई-बेडरोल किट को IRCTC की वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं।
हालाकि IRCTC ने इसकी शुरुआत परीक्षण के तौर पर शुरू की है। इसके लिए मुंबई के दो टर्मिनस स्टेशन मुंबई सेंट्रल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को चुना गया है। दिल्ली में नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।
IRCTC के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एके मनोचा के मुताबिक, इस सुविधा की शुरुआत यात्रियों के बीच किए गए सर्वे के बाद की जा रही है। अभी परीक्षण के तौर पर यह सुविधा चार स्टेशनों से शुरू होगी और जिसके बाद अन्य स्टेशनों पर भी सुविधा दी जाएगी।