स्पोर्ट्स

इन खिलाड़ियों पर जमकर फूटा क्रिस गेल का गुस्सा, क्रिकेट को लेकर लगा दिए बड़े आरोप

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. इस घातक खिलाड़ी ने क्रिकेट की भाषा को एकदम पलट कर रख दिया. खासकर टी20 क्रिकेट में तो गेल जैसी आंधी किसी के बल्ले से नहीं आती. लेकिन इसी बीच क्रिस गेल कुछ खिलाड़ियों से नाराज हो गए हैं और उन्होंने उन खिलाड़ियों के ऊपर क्रिकेट के रोमांच को खत्म करने के आरोप भी लगा दिए हैं.

इन खिलाड़ियों पर भड़के गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आधुनिक युग के सलामी बल्लेबाजों की आलोचना की कि वे टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले में सतर्कता भरा रवैया अपनाकर इस फॉर्मेट के रोमांच को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टी10 विस्फोटक बल्लेबाजी में नए मानक स्थापित कर रहा है. गेल ने बयान में कहा, ‘मुझे लगता है कि टी10 क्रिकेट की तरह ही टी20 क्रिकेट शुरू हुआ था. पहले ओवर से ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर देते थे लेकिन टी20 क्रिकेट अचानक से धीमा हो गया और अब टी10 क्रिकेट ने थोड़े मानक स्थापित किए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वे टी20 क्रिकेट में मनोरंजन को खत्म कर रहे हैं क्योंकि पहले छह ओवरों में हम बतौर सलामी बल्लेबाज काफी रन जुटा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी अपना समय ले रहे हैं.’

गेल ने कहा क्रिकेट को अलविदा?
टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिस गेल ने ऐसे संकेत दिए कि उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि इस आक्रामक बल्लेबाज ने इस बारे में कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में बल्लेबाजी के लिए गॉगल्स (चश्मा) लगाकर पहुंचे और नौ गेंद में दो छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. पवेलियन लौटते समय गेल ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया. इस समय उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी और ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर टीम के साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाने के बाद गले लगाकर उनका स्वागत किया.

गेल का रिकॉर्ड शानदार
गेल ने टी20 के समग्र करियर में 445 पारियों में कुल 14,321 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल है. इसमें 2013 आईपीएल सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सिर्फ 66 गेंदों पर 175 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर भी शामिल है. उनके वेस्टइंडीज के लिए फिर से खेलने की उम्मीद कम है, लेकिन वह निश्चित रूप से विदेशी लीग में खेलेंगे.

गेल ने 2014 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, जबकि उन्होंने आखिरी एकदिवसीय मैच 2019 में खेला था. वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने 103 टेस्ट में 7214 रन और 301 एकदिवसीय मैचों में 10480 रन बनाए हैं.

Related Articles

Back to top button