जब शिक्षा मंत्री ने खुद के विभाग के कामकाज पर उठाए सवाल
समस्तीपुर. बिहार बेगूसराय में महागठबंधन के सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अपने विभाग के कामकाज पर सवाल उठाए. दिनकर भवन में उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में काफी त्रुटियां है. बिहार के पूरे बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा विभाग पर खर्च होता है लेकिन गुणवत्ता के मामले में बिहार देश में 38 वें स्थान पर है.
हालांकि मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में स्कूल भवनों के निर्माण सहित कई काम भी हुए हैं. लेकिन अभी भी शिक्षा विभाग में बहुत काम करने की जरूरत है.
वहीं परीक्षा में कदाचार के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टास्क फोर्स का गठन किया है. अभी कहना ठीक है कि नहीं है कि क्या कार्य योजना है लेकिन कदाचार रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं.
बिहार में परीक्षा में नकल की आ रही खबरें के मद्देनजर सरकार ने फैसला किया है कि दागी केंद्रों पर परीक्षा की इजाजत नहीं दी जाएगी.