राज्यराष्ट्रीय

BKU ने नहीं टाला संसद ट्रैक्टर मार्च, 30 ट्रैक्टर और 500 लोगों को रोज गाजीपुर सीमा पर भेजने का आह्वान

मेरठ: केन्द्र सरकार की ओर से कृषि कानून वापसी के बाद भी किसानों का आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। 29 नवंबर को संसद में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को संयुक्त किसान मोर्चा ने फिलहाल टाल दिया है, लेकिन भाकियू अभी भी संसद में ट्रैक्टर मार्च निकालने पर अड़ी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान किसानों और समर्थकों से रोजाना 30 ट्रैक्टर और 500 लोगों को गाजीपुर सीमा पर भेजने का आह्वान किया है। ये किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीदने की गारंटी सहित किसानों की मांगों को उठाने के लिए संसद में प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे। टिकैत ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला था और इसलिए उन्होंने संघ के पदाधिकारियों और किसानों को संसद तक मार्च में भाग लेने के लिए हर दिन 30 ट्रैक्टर और 500 लोगों को गाजीपुर सीमा पर भेजने को कहा है।

हमने संसद मार्च के लिए अपनी योजना बनाई है। देखते हैं कि वे हैं या नहीं। टिकैत ने दावा किया कि केवल छह प्रतिशत फसल एमएसपी पर बेची जा रही थी और किसानों ने शेष 94 प्रतिशत को कम कीमतों पर बाजार में बेचने का सहारा लिया था। यह पूछे जाने पर कि सरकार पूरी फसल को एमएसपी पर क्यों नहीं खरीद सकती, जबकि व्यापारी इसका 94 प्रतिशत खरीदकर बाजार में बेचने में सक्षम थे, इस पर उन्होंने कहा कि एमएसपी का मुद्दा देशभर के किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए महत्वपूर्ण था तथा सरकार द्वारा किसानों की सभी मांगों को मान लेने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा अपनी बैठक में भविष्य की कार्रवाई तय करेगा।

इस बीच, भाकियू नेताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गाजीपुर सीमा पर समर्थन जुटाने के लिए गांवों में किसानों और संघ समर्थकों के पास पहुंचना शुरू कर दिया है। संघ के मुरादाबाद संभाग के अध्यक्ष दिगंबर सिंह, जिन्होंने गाजीपुर सीमा पर किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया है, ने कहा, तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद आंदोलन के बारे में किसानों को अवगत कराने और उनकी सुनिश्चित करने के लिए गांवों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं। एमएसपी की गारंटी की मांग को आगे बढ़ाने के लिए आंदोलन में उपस्थिति दर्ज कराई।

वहीं दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान किया है कि 29 नवंर को संसद में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली नहीं की जाएगी लेकिन बगैर एमएसपी के हम पीछे नहीं हटेंगे। चार दिंसबर को फिर किसान बैठक करेंगे। शनिवार को दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि किसानों ने बैठक के बाद ये फैसला लिया है कि संयुक्त किसान मोर्चा 29 नवंबर को संसद में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली नहीं करेगा। हालांकि किसानों ने चेतावनी दी, ”बगैर एमएसपी के मोर्चा वापस नहीं जाएगा। इसके अलावा किसान शहीद हुए हैं, लखीमपुर खीरी मामले में किसान जेल भेजे जा रहे हैं। आज जो सरकार ने घोषणाएं की हम उससे सहमत नहीं है। सरकार हमारे साथ मंच साझा कर मामले पर वार्ता करे। लेकिन अगर 4 दिसंबर तक कोई फैसला नहीं हुआ तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे।

Related Articles

Back to top button