उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ में सुरशान मेमोरियल नाइट का आयोजन, उपनिरीक्षक प्रेमवती सिंह को मिला विशिष्ठ महिला पुलिसकर्मी सम्मान-2021

लखनऊ: सुरशान मेमोरियल नाइट का आयोजन शनिवार 27 नवंबर 2021 को सायं 6 बजे से विशाल खंड गोमतीनगर लखनऊ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल मे हुआ. कार्यक्रम मे सीएमएस स्कूल के संस्थापक एवं शिक्षा विद डॉक्टर जगदीश गांधी मुख्य अतिथि एवं अपर पुलिस महानिदेशक श्री एसएन साबत विशिष्टअतिथि के रूप मे उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सुरशान कला गौरव सम्मान-2021 प्रसिद्ध कलाकार राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ हरिहर को प्रदान किया गया. इस मौके पर सुरशान विशिष्ठ महिला पुलिसकर्मी सम्मान-2021 उपनिरीक्षक प्रेमवती सिंह को विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान किया गया. इस मौक़े पर भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा प्रस्तुत भजनों को सुन कर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए.

सुरशान मेमोरियल नाइट का आयोजन प्रख्यात कलाकार एवं कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता सुरेश शुक्ला एवं उनकी पत्नी शांति शुक्ला की की याद मे हुआ। शांति शुक्ला उत्तर प्रदेश पुलिस की एक विलक्षण प्रतिभाशाली पुलिस अधिकारी थी। अपने जन्म दिनांक 02/08/1938 से स्वर्गवास दिनांक 25/03/2018 के मध्य उन्होने एक सुखी एवं संतुष्ट जीवन का निर्वाह किया। उन्हे उनकी बहादुरी, साहसपूर्वक कार्य आदि के लिए अनेक बार विभागीय प्रोत्साहन एवं पुरुस्कार मिले।

उद्घोषक एवं कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता सुरेश शुक्ला लखनऊ के एक लोकप्रिय ख्यातिप्राप्त कलाकार थे, जिन्होने अपनी जादुई सम्मोहक आवाज से एक उद्घोषक एवं कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता के रूप मे अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की। इनका जन्म 1938 मे बाराबंकी मे हुआ और करीब 80 वर्ष की आयु मे लखनऊ मे आपका निधन हुआ। गायन , वादन आदि कलाओ मे आपकी शुरू से रुचि थी । शुरुआती दौर मे आप बाराबंकी से लखनऊ साइकल से कार्यक्रम करने आते थे।

कार्यक्रम का आयोजन विजय फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ। विजय फाउंडेश एक धर्मार्थ ट्रस्ट है और 2015 से एक गैर सरकारी संगठन के रूप में काम कर रहा है। विजय फाउंडेशन समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से विकलांग वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास करता है। यूपी में कलाकारों और समाज में महिला पुलिस अधिकारियों के अद्वितीय योगदान को सार्वजनिक रूप से पहचानने और सराहना करने के अपने प्रयास में, ट्रस्ट ने योग्य व्यक्तियों के लिए सुरशान मेमोरियल कला गौरव सम्मान और सुरशान मेमोरियल विशिष्ट महिला पुलिस कर्मचारी सम्मान नामक वार्षिक पुरस्कार स्थापित करने का निर्णय लिया है।

कार्यक्रम मे गायक विवेक प्रकाश, पूनम बाजपेयी, उद्घोषक श्री अयाज अहमद, आदि उपस्थित रहे। अतिथितियों का स्वागत विजय फाउंडेशन की ममता शुक्ला द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button