स्पोर्ट्स

INDvsNZ 1st test : टिम साउदी का कहर, लंच तक भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

कानपुरः भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट का आज चौथे दिन है। पहले सेशन में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए लंच तक भारत के पांच विकेट गिरा दिए हैं। इस दौरान टिम साउदी का कहर देखने को मिला,साउदी ने तीन गेंदों पर दो विकेट झटक कर भारत की कमर तोड़ दी । लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 84 रन हो चुका है। भारत ने न्यूजीलैंड पर 133 रनों की बढ़ी बना ली है। हालांकि लगातार गिरते विकेटों के बीच श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला है। अय्यर 18 और अश्विन 20 रन पर नाबाद हैं।

बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उधर, कीवी टीम की ओर से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। इसके बाद, दूसरी पारी की शुरुआत करने आई भारतीय टीम का स्कोर तीसरे दिन एक विकेट खोकर 14 रन पर था। इसी के साथ भारत को मैच में 63 रनों की बढ़त मिली हुई थी।

रहाणे का खराब फॉर्म जारी

टिम साउदी ने एक ही ओवर में भारत को डबल झटके दिए हैं। मयंक अग्रवाल को टॉम लैथम से कैच आउट करवाया, उन्होंने 17 रन बनाए। दूसरी गेंद में लगे इस झटके से टीम उबरी भी नहीं थी कि चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा भी चलते बने। एक बेहतरीन फुल गेंद जडेजा के सीधे पैड से जा टकराई और अंपायर ने अंगुली उठाने में कोई गलती नहीं की। भारत ने विकेट के साथ-साथ रिव्यू भी गंवाया। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म भी यहां भी जारी रहा। मध्यक्रम के आधार स्तंभ पुजारा एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं। अपनी तकनीक के लिए माने जाने वाले अजिंक्य फुटवर्क की खामी के चलते ही फंस रहे हैं।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 296 में बनाए

इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (16) और मयंक (8) ने पहले सेशन में तेजी के साथ रन बनाना शुरू किया। चौथे दिन के पहले ओवर में काइल जैमिसन को दो चौके पड़े। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई और लंच तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी के आधार पर 63 रनों की मजबूत बढ़त लेते हुए मेहमान टीम पर जबरदस्त दबाव बना लिया था। न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को खेल के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई थी। जबकि भारत की पहली पारी 345 रनों सिमट गई गई थी।

Related Articles

Back to top button