रायबरेली में धूं-धूं कर जल उठी रोडवेज बस, 14 यात्री झुलसे; मची चीख पुकार
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर इलाके में सोमवार को एक खड़े ट्रक में तेज रफ्तार रोडवेज की अनियंत्रित बस ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बस में भीषण आग लग गई और 14 यात्री छुलस गए। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसमें से नौ यात्रियों को सीएचसी हरचंदपुर, जबकि छह यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक यात्री का हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। आग से यात्रियों का सामान समेत बस पूरी तरह जल गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस डिवाइडर पार करके दूसरे हिस्से में जा पहुंची।
पुलिस सूत्रों से आज सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ प्रयागराज हाई वे पर खड़े ट्रक में तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे शार्ट सर्किट हो गया और देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई। इसी बीच बस का चालक सुशांत शर्मा और परिचालक मौके से फरार हो गए। इस हादसे में 14 यात्री झुलस जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल पहुँचाया। बस पर करीब 60 यात्री सवार थे।
धूं-धूं कर जल रही बस की खबर जब रोडवेज प्रशासन को पहुंची तो उसके आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर बस कर्मी चालक सुशांत शर्मा और परिचालक को नदारद पाया जबकि बस में आग लगी हुई थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। एआरएम रोडवेज रायबरेली का कहना है बस के ऑपरेटर और चालक के विरुद्ध लापरवाही बरतने और बस के तेज़ चालन के आरोप में विधिक कार्रवाई की जा रही है।