पौड़ी : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 01 दिसंबर, 2021 को एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत पौड़ी मुख्यालय में पहुंचेगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम समय 11:45 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 12:15 बजे रांसी स्टेडियम पौड़ी पहुंचेंगे, जहां से कार द्वारा 12:25 बजे बद्रीनाथ धर्मशाला पहुंचकर भाजपा की बाइक रैली में प्रतिभाग करते हुए 13:00 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री 13:00-14:10 तक रामलीला मैदान में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास व सहायता समूहों की महिलाओं को चेक वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री 14:10 बजे रामलीला मैदान से प्रस्थान कर 14:15-14:30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट भवन पौड़ी का लोकार्पण कर 14:35 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां से 15:00 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 15:10 बजे राँसी स्टेडियम पहुंचेंगे तथा समय 15:15 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।