नई दिल्ली: एडमिरल आर हरि कुमार के लिए आज भारतीय नौसेना की कमान बताैर नेवी चीफ संभाल ली। इस दाैरान कार्यभार संभालने के वक्त उनके अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया। एडमिरल आर हरि कुमार साउथ ब्लॉक में आयोजित समारोह में नौसेना की बागडोर संभालने के तुरंत बाद अपनी मां के पास गए। वहां झुककर उन्होंने मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। फिर काफी देर तक उन्हें अपने गले से लगाकर रखा। ये तस्वीरें बेहद भावुक करने वाली थीं। ये भावी पीढ़ियों को हमारे संस्कारों के बारे में सीख देती रहेंगी। मां-बेटे का प्यार देखते ही बन रहा था। उन्होंने 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे एडमिरल करमबीर सिंह का स्थान लिया है।
हरि कुमार वाइस एडमिरल के रूप में कार्यभार संभालने से पहले एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय की एकीकृत स्टाफ समिति के प्रमुख थे। 12 अप्रैल 1962 को जन्मे वाइस एडमिरल कुमार को 1 जनवरी 1983 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था। लगभग 39 वर्षों की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान वाइस एडमिरल ने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक पदों पर काम किया है।