अमरीकी सांसदों ने किया भारत के साथ रक्षा सहयोग मजबूत करने का आह्वान
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाशिंगटन: अमरीकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर के साथ बातचीत करने के लिए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के पेंटागन पहुंचने पर अमरीका के शीर्ष सांसदों ने भारत के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया है। भारतीय रक्षा उद्योग के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी और अन्य सांसदों की मुलाकात के बाद भारत एवं भारतीय अमरीकियों पर कांग्रेशनल कॉकस के सह अध्यक्ष एवं कांग्रेस सदस्य एमी बेरा ने कहा,‘‘अमरीका और भारत के पास अपनी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के कई अवसर हैं।’’ बेरा ने कहा,‘‘आज हमने इस बात पर चर्चा की है कि हम अमरीका और भारत के रक्षा संबंध को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं और दोनों देशों के प्रशासनों के बीच बनी साझेदारी पर किस तरह आगे काम कर सकते हैं।’’ यह बैठक भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ फिक्की द्वारा आयोजित की गई । इसका उद्देश्य इस बात पर चर्चा करना था कि अमरीका और भारत वैमानिकी एवं रक्षा उद्योग में नवोन्मेष और विकास के लिए किस तरह से एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं। वाशिंगटन: अमरीकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर के साथ बातचीत करने के लिए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के पेंटागन पहुंचने पर अमरीका के शीर्ष सांसदों ने भारत के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया है। भारतीय रक्षा उद्योग के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी और अन्य सांसदों की मुलाकात के बाद भारत एवं भारतीय अमरीकियों पर कांग्रेशनल कॉकस के सह अध्यक्ष एवं कांग्रेस सदस्य एमी बेरा ने कहा,‘‘अमरीका और भारत के पास अपनी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के कई अवसर हैं।’’ बेरा ने कहा,‘‘आज हमने इस बात पर चर्चा की है कि हम अमरीका और भारत के रक्षा संबंध को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं और दोनों देशों के प्रशासनों के बीच बनी साझेदारी पर किस तरह आगे काम कर सकते हैं।’’ यह बैठक भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ फिक्की द्वारा आयोजित की गई । इसका उद्देश्य इस बात पर चर्चा करना था कि अमरीका और भारत वैमानिकी एवं रक्षा उद्योग में नवोन्मेष और विकास के लिए किस तरह से एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं।