स्पोर्ट्स

40 गेंद, 16 रन और आठ विकेट, बल्लेबाजों का काल बन गया ये गेंदबाज, मैदान पर मचा कोहराम

नेपाल (Nepal) में इस समय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट (U-19 Cricket Tournament) खेला जा रहा है. युवा खिलाड़ी यहां अपना हुनर दिखाने में लग हुए हैं. ऐसे ही एक युवा ने इस टूर्नामेंट के एक मैच में ऐसा कमाल किया है जो गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता है. इस खिलाड़ी का नाम है प्रकाश जैशी (Prakash Jaishi). प्रकाश ने ऐसी गेंदबाजी की है कि सामने वाली टीम 50 रन भी पार नहीं कर पाई. मुल्पानी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में प्रोविंस नंबर-2 (Province Number-2) और करनाली प्रोविंस (Karnali Province) की टीमें आमने-सामने हैं. प्रकाश करनाली प्रोविंस की टीम से खेल रहे हैं. ये टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी और प्रकाश ने अपनी गेंदों का ऐसा कमाल दिखाया कि बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा पाए और आया राम-गया राम होते रहे.

प्रोविंस नंबर-2 की टीम 13.4 ओवरों में महज 45 रनों पर ढेर हो गई. प्रकाश ने 6.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए तीन मेडन ओवर फेंके और 16 रन देकर टीम के आठ बल्लेबाजों का शिकार किया. यानी आधी से ज्यादा टीम प्रकाश के सामने नतमस्तक हो गई. टीम के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. सनी साह ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए. संतोष कारकी दूसरे बल्लेबाज रहे जो दहाई के आंकड़े में जा सके. उन्होंने 12 गेंदों पर 11 रन बनाए. रोहन बीके ने चार रन बनाए. त्रिट राज दास ने आठ रन बनाए. राजेश यादव ने चार बनाए और वह नाबाद रहे. गुलशान झा ने एक रन बनाया. प्रकाश के अलावा अनुज चनारा ने सात ओवरों में एक मेडन ओवर फेंका और 29 रन देकर दो विकेट झटके.

एक और गेंदबाज ने दिखाया दम
ये दिन सिर्फ प्रकाश का नहीं था बल्कि गेंदबाजों का था. क्योंकि प्रोविंस नंबर-2 की तरफ से भी एक गेंदबाज ने ऐसा प्रदर्शन किया कि करनाली प्रोविंस के लिए 46 रनों का लक्ष्य भी हासिल करना मुश्किल हो गया था. ये गेंदबाज हैं राजेश यादव. राजेश ने 6.3 ओवरों तक गेंदबाजी की और एक मेडन ओवर फेंकते हुए 12 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए. 46 रन का लक्ष्य हासिल करने में करनाली प्रोविंस ने अपने आठ बल्लेबाजों को खो दिया. बाकी के दो विकेट बिबेक यादव ने लिए. आठ विकेट लेने वाले प्रकाश ने बल्ले से भी टीम की जीत में योगदान दिया और 20 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए. वह टीम के इकलौते खिलाड़ी रहे जिसने दहाई का आंकड़ा पार किया. बिपिन रावल ने पांच रन बनाए. रमेश बुद्धा तीन रन ही बना सके. राज शाह छह रन बनाकर टीम को जिताकर नाबाद लौटे. राम कार्की ने एक और रुपक दहल ने चार रन बनाए. प्रकाश को उनके खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Related Articles

Back to top button