स्पोर्ट्स

अश्विन के पास मुंबई टेस्ट में बड़ा मौका, रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर बन सकते हैं नंबर 1 गेंदबाज!

मुंबई टेस्ट अश्विन के लिए बड़ा मौका बनने वाला है. इस टेस्ट में उनके पास नंबर वन गेंदबाज बनने का मौका होगा. जी नहीं, ICC टेस्ट रैंकिंग में नहीं, जहां वो गेंदबाजों की जमात में दूसरे पायदान पर बरकरार हैं. बल्कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में. नंबर वन का ये तमगा दोनों देशों के बीच खेली सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने से जुड़ा है.

फिलहाल, इस लिस्ट में कीवी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली टॉप पर हैं. वहीं अश्विन उनके ठीक पीछे. लेकिन मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में अश्विन हेडली को पीछे छोड़ टॉप पर काबिज हो सकते हैं.

अश्विन हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने थे, उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम छुआ था. अब भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले टेस्ट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं.

अश्विन को रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मुंबई टेस्ट में 8 विकेट की दरकार है. हेडली ने 14 मैचों में भारत के खिलाफ 65 टेस्ट विकेट चटकाए हैं. वहीं आर. अश्विन के अभी तक 15 पारियों में 58 विकेट हैं.

Related Articles

Back to top button