कोटद्वार : गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर में तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के शुक्रवार शाम को सिद्धबली बाबा का धाम रंग बिरंगी लाइटों से चमचमाता रहा। अनुष्ठान के पहले दिन देर शाम को बाबा के धाम से मनमोहक झांकियां पूरे शहर में भ्रमण पर निकली। पूरा शहर एक बार फिर से भक्ति के रस में डूब गया, सडको व फुटपाथ जिसे जहां जगह मिली वह वहीं खड़ा हो गया।
भगवान जगतनाथ की झांकी, भोले बाबा का अघोरी नृत्य, कृष्ण की रासलीला पर आधारित झांकियां, शिव पार्वती, महाबली हनुमान जी, कालीमाता,गणपति, राम मन्दिर भवन झांकी सहित क्षेत्र की कई कीर्तन मंडलिया आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके अलावा बैंड वादको ने भी लोगों को आकर्षित किया, शोभायात्रा में गढ़वाल की संस्कृति व सभ्यता की झांकियां भी नजर आई, शोभायात्रा में सिद्धबली बाबा का डोला पर सिर नवाकर क्षेत्रवासियों ने सिद्धबली बाबा आशीर्वाद और प्रसाद लिया। विभिन्न कीर्तन मंडली ने भी भजनों की प्रस्तुति दी, शोभायात्रा देखने सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा देर रात गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई।