चिली में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला आया सामने
सैंटियागो: चिली में 25 नवंबर को घाना से आए एक व्यक्ति में नोवेल कोरोनवायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इसी के साथ देश में ओमिक्रॉन के पहले मामले ने दस्तक दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वालपराइसो के क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यात्री ने निगेटिव पीसीआर टेस्ट के साथ चिली में प्रवेश किया, लेकिन सैंटियागो हवाई अड्डे पर एक और टेस्ट वह पॉजिटिव पाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, यात्री को पूरी तरह से टीका लगाया गया है और वर्तमान में वह एक सैनिटरी निवास में आइसोलेशन में है और उसका स्वास्थ्य अच्छा है।
चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,060 नए मामले सामने आए, इसी के साथ मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,770,620 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा, तो वहीं बीते 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,465 हो गई है।