राज्यराष्ट्रीय

देश में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन, महाराष्ट्र में 7 और संक्रमित मिलने से दर्जनभर हुए केस

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामलों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। रविवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित सात और केस की पुष्टि हुई है। इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन केस की संख्या बढ़कर आठ पहुंच गई है। वहीं, पूरे देश में अब ओमिक्रॉन वैरिएंट की संख्या दर्जनभर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए ठाणे के 22 के शख्स की स्थिति स्थिर है और उपचार का उस पर असर हो रहा है। मरीन इंजीनियर का मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित कल्याण कस्बे के एक कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।

कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले पाए गए हैं। केंद्र के अनुसार, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को जोखिम वाले देशों’ की सूची में शामिल किया गया है। महाराष्ट्र जिन सात और लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है, उन लोगोंं से संबंधित जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

नए नियमों के अनुसार, ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य है और उन्हें परिणाम आने के बाद ही हवाई अड्डे से जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य देशों से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की जांच की जाएगी और इस जांच के लिए किसी भी यात्री के सैंपल लिए जा सकते हैं। राजधानी दिल्ली में तंजानिया से दिल्ली आया 37 वर्षीय एक पुरुष ‘ओमिक्रॉन’ से संक्रमित पाया गया है और यह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के इस नए वैरिएं से जुड़ा पहला मामला तथा देश में पांचवां मामला था। लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मरीज का इस समय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उसे बीमारी के मामूली लक्षण हैं।

कर्नाटक में भी आ चुके हैं दो मामले

इससे पहले, कर्नाटक में गुरुवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के दो मामले पाए गए थे। राज्य में 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और बेंगलुरू का 46 वर्षीय एक डॉक्टर कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाया गया था। इन दोनों लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। इसके बाद, शनिवार को गुजरात में 72 वर्षीय प्रवासी भारतीय और महाराष्ट्र का 33 वर्षीय एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था।

Related Articles

Back to top button