अन्तर्राष्ट्रीय

कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर का असर बच्चों पर, पिछले महीने बड़ी संख्या में शिशुओं को भर्ती कराया

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर दिख रहा है। संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में बच्चों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ रहा है। हालांकि, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि बच्चों का बड़ी संख्या में अस्पताल में भर्ती होना असल में चिंता का कारण नहीं है, क्योंकि उनमें संक्रमण बहुत हल्का है।

राजधानी प्रिटोरिया सहित महानगरीय क्षेत्र त्शवाने में पिछले महीने बड़ी संख्या में शिशुओं को कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे लोगों में चिंता हो गई, ओमिक्रॉन छोटे बच्चों के लिए अधिक घातक है।

हालांकि, ओमिक्रॉन से बच्चों के अधिक संक्रमित होने की वैज्ञानिकों ने पुष्टि नहीं की है। गौतेंग की सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ नत्साकिसी मालुलेके ने बताया कि प्रांत के अस्पतालों में 1,511 संक्रमितों में से 113 की उम्र नौ वर्ष से कम है, बच्चों का यह अनुपात पिछली लहरों से अधिक है।

Related Articles

Back to top button