नई दिल्ली: मौसमी दशाओं के बदलने से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में भी बदलाव हुआ है। बीते 24 घंटे में जहां एनसीआर के शहरों की हवा बहुत खराब श्रेणी का दामन छोड़कर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी के नीचले स्तर पर दर्ज हुई है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हवा का स्तर में और सुधार होगा।
सफर के मुताबिक, मिक्सिंग हाइट व वेंटिलेशन इंडेक्स का साथ देने की वजह से से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अगले तीन दिनों तक मौसमी दशाओं के साथ देने की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार की संभावना बनी हुई है। आगामी आठ दिसंबर से तेज हवाएं चलने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब से खिसक कर औसत श्रेणी में पहुंच सकती है।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान(आईआईटीएम) के मुताबिक, रविवार को मिक्सिंग हाइट का स्तर 1350 मीटर रहा। साथ ही हवा की रफ्तार चार किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई है। मिक्सिंग हाइट व हवा की रफ्तार के अनुपात के कारण वेंटिलेशन इंडेक्स 2500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया।
आईआईटीएम का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स बढ़ेगा। इस कड़ी में सोमवार को मिक्सिंग हाइट 2700 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 12500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, मंगलवार को हवा की रफ्तार आठ से 16 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। मिक्सिंग हाइट का स्तर 1550 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स नौ हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 57 अंकों की कमी के साथ 305 दर्ज किया गया। वहीं, एनसीआर के चार शहरों की हवा बहुत खराब से खिसक कर खराब श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली-एनसीआर में सबसे कम एक्यूआई गुरुग्राम का 277 दर्ज किया गया।