राष्ट्रीय

सिंगापुर में कोरोनावायरस के 552 नए मामले

सिंगापुर: सिंगापुर में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 552 नए मामले सामने आए। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति से साझा की। नए मामलों में से 523 समुदाय, 14 प्रवासी श्रमिकों और 15 बाहरी मामले हैं, जिससे रविवार तक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 269,211 हो गई है।

वर्तमान में अस्पतालों में कोरोना के कुल 863 मामले हैं, जिनमें से 155 संक्रमितों को सामान्य वार्ड में ऑक्सीजन की जरूरत है जबकि 6 मामले अस्थिर हैं और आईसीयू में करीबी निगरानी में हैं। साथ ही 52 रोगी आईसीयू में हैं। वर्तमान में आईसीयू वार्ड की दर 51.2 प्रतिशत तक भरी हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 13 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 759 हो गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक और बाहरी कोरोना मामले का पता लगाया है, जिसका ओमिक्रॉन वेरिएंट टेस्ट पॉजिटिव आया है। संक्रमित व्यक्ति को पूरी तरह से टीका लगाया गया है और उसमें हल्के लक्षण हैं।

Related Articles

Back to top button