हॉकी विश्व कप : फ्रांस को हराकर जर्मनी चैम्पियन
नई दिल्ली (एजेंसी)। जर्मनी ने रविवार को फ्रांस को 5-2 से हराकर हीरो जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब जीत लिया। जर्मनी ने छठी बार खिताबी जीत का स्वाद चखा है लेकिन दिग्गजों को चौंकाकर पहली बार फाइनल में पहुंची फ्रांसीसी टीम अच्छा खेलने के बावजूद ट्रॉफी उठाने का अपना सपना पूरा नहीं कर सकी। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जर्मनी के लिए निकलास वेलेन ने शानदार हैट्रिक लगाते हुए दूसरे 44वें और 46वें मिनट में गोल किए जबकि जोनास गोमोल ने 6०वें मिनट में गोल किया। क्रिस्टोफर रुर ने 68वें मिनट में अपनी टीम को सफलता दिलाई। रुर ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक नौ गोल किए हैं। फ्रांस की ओर से गासपार्ड बाउमगार्टेन ने 16वें और 4०वें मिनट में दो गोल किए। जर्मन टीम ने अपनी प्रतिष्ठा के साथ न्याय करते हुए दूसरे मिनट में गोल करके बढ़त हासिल कर ली। मैच का पहला गोल निकलास वेलेन ने किया। यह एक उम्दा फील्ड गोल था। दिग्गजों को चौंकाकर फाइनल में पहुंचने वाली फ्रांसीसी टीम भला पीछे कहां रहने वाली थी। उसने भी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 16वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। यह गोल गासपार्ड बाउमगार्टेन ने किया। इस फील्ड गोल की मदद से फ्रांस ने अपना खोया आत्मविश्वास हासिल कर लिया। अगले 19 मिनट तक दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ चलती रही लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। मध्यांतर तक स्कोर 1-1 ही रहा। बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरी फ्रांसीसी टीम ने 4०वें मिनट में गासपार्ड की मदद से 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। गासपार्ड ने पहले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को यह सफलता दिलाई। जर्मनी को फ्रांस की यह बढ़त बेहद नागवार गुजरी। उसने अपना हमला तेज कर दिया और 44वें मिनट में वेलेन ने एक बेहतरीन फील्ड गोल की मदद से अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। वेलेन का यह दूसरा गोल था। वेलेन के लिए इस मैच में भूमिका यहीं समाप्त नहीं हुई। उन्होंने 46वें मिनट में एक और शानदार फील्ड गोल करते हुए जर्मनी को 3-1 से आगे कर दिया। अब जर्मन टीम पूरी तरह हावी हो चुकी थी। उसने गेंद को अधिक समय तक अपने पास रखने की रणनीति अपनाई। बीच-बीच में जर्मन टीम का हमला चलता रहता। इसी क्रम में 6०वें मिनट में जर्मनी की ओर से जोनास गोमाल ने एक उम्दा फील्ड गोल किया और अपनी टीम को 4-2 से आगे कर दिया। अब फ्रांस के लिए हालात मुश्किल हो चुके थे। समय कम था और मैच जीतने के लिए तीन गोल करने थे। इसका फायदा जर्मनी को हुआ। जर्मनी टीम के स्टार रुर ने 68वें मिनट में एक और गोल दागा तथा अपनी टीम को 5-3 से आगे कर दिया। रुर इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक नौ गोल कर चुके हैं और वह प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट के हकदार हैं। फ्रांस ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में मलेशिया को हराया था जबकि जर्मनी ने दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा उपविजेता नीदरलैंड्स को 4-3 से मात दी थी। यूरोपीयन चैम्पियन बेल्जियम हाथों हार के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत करने वाली जर्मन टीम ने मैच दर मैच अपने खेल को सुधारा और खिताब बचाने में सफल रही।