वीवीएस लक्ष्मण ने बताया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में किसको खिलाना चाहिए
नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टेस्ट से होगी, जिसका पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी से दुविधा पैदा हो गई है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में उनको टीम से बाहर करना सही नहीं होगा। अय्यर को मुंबई टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी दोनों में से किसी एक को ही मौका मिलने के चांस हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अब उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे प्रोटियाज टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिलना चाहिए।
लक्ष्मण से ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर चर्चा के दौरान पूछा गया कि क्या रहाणे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुना जाना चाहिए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”मेरे हिसाब से अजिंक्य रहाणे पहले मैच में नहीं खेल सकते। इसलिए मैं श्रेयस अय्यर को खिलाऊंगा, क्योंकि उन्होंने दबाव में डेब्यू मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, वह काफी महत्वपूर्ण है।” लक्ष्मण ने कहा, ”अय्यर ने मिले हुए मौके को अच्छी तरह लपका है और उनको टीम में बरकार रखने की जरूरत है। उन्होंने सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई, तो मैं उन्हें आगे भी मौका दूंगा। आप एक युवा बल्लेबाज को भरोसा दिलाना चाहते हैं, तो मैं अय्यर को यह भरोसा जरूर दूंगा।”
इस बातचीत में टेस्ट टीम के उप-कप्तानी पद को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में लक्ष्मण ने कहा, ”रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट में भी भारतीय टीम का उप-कप्तान बना देना चाहिए। रहाणे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में रोहित को यह भूमिका दी जानी चाहिए।” इस समय दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हनुमा विहारी को लेकर लक्ष्मण ने कहा कि वह इस बल्लेबाज को टीम में जरूर जगह देंगे। भले ही उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह न मिले, लेकिन स्क्वॉड में जगह जरूर मिलनी चाहिए।