देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक, देहरादून में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया। सीेएम धामी ने दुग्ध उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मैदानी क्षेत्रों के दुग्ध समितियों के सचिव हेतु 50 पैसा प्रति लीटर दूध में प्रोत्साहन राशि एवं पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध समितियों के सचिवों हेतु ₹1 प्रति लीटर दूध में प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की। दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि को ₹4 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर किए जाने की घोषणा की साथ ही हल्द्वानी में दुग्ध विकास विभाग के निदेशालय हेतु जल्द से जल्द धनराशि जारी करने की घोषणा की।
बता दें कि उत्तराखंड के दूध उत्पादकों के बकाया प्रोत्साहन राशि के लिए 24 करोड़ रुपए प्रदेश भर में स्वीकृत किये गए है। ये राशि डेरी विकास के लिए दी जा रही है। दुग्ध उत्पादकों को डीबीटी के जरिये ये राशि दी जा रही है। कुल 52 हज़ार मेंबर इस योजना में जुड़ें हैं जिनको इस योजना का लाभ मिलेगा। आज इस योजना के शुभारंभ के मौके पर एक करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिये उत्पादकों को दी गई है।इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी और दुग्ध एवं मत्स्य विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य मौजूद हैं।