शर्मिला टैगोर के जन्मदिन पर बेटी-पोती और बहू करीना ने खास अंदाज में किया विश
मुंबईः अपने जमाने की दिग्गज फिल्म अभिनेत्री शर्मीला टैगोर का 77वां जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटी सोहा अली खान, बहू करीना कपूर खान और पोती सारा अली खान ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाए दी है। सोहा अली खान ने एक ख़ूबसूरत तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए माँ शर्मीला टैगोर को जन्मदिन की बधाई दी है।
वहीं शर्मीला टैगोर की बहू करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शर्मिला टैगोर की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘मेरी खूबसूरत सासू माँ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ। आइकॉनिक।’ सारा अली खान ने अपनी दादी माँ के जन्मदिन पर दो तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘जन्मदिन मुबारक हो बड़ी अम्मा …. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।
हमेशा हमारे साथ खड़े रहने और समर्थन देने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। इंशाअल्लाह मुझे उम्मीद है कि मैं आपको हमेशा गौरवान्वित करुंगी !’ शर्मिला टैगोर, उनकी बेटी सोहा अली खान, बहू करीना कपूर खान और पोती सारा अली खान चारों ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां हैं। हालांकि, शर्मिला टैगोर काफी समय से अभिनय जगत से दूरी बनाये हुए हैं, लेकिन उनके शानदार अभिनय की आज भी हर कोई तारीफ़ करता है।