हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ की भी मौत
तिरुपति: तमिलनाडु में कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की भी मौत हो गई है। अधिकारी का नाम लांस नायक बी साई तेजा (29) है, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी सहित एक पुत्र और एक पुत्री है।
बुधवार को इस दर्दनाक हैलीकॉप्टर दुर्घटना का समाचार के आने के बाद आंध्र प्रदेश में कुराबालाकोटा मंडल के एगुवा रेगाडा गांव में माहौल गमगीन हो गया। लांस नायक साई तेजा 2013 में सेना में शामिल हुए थे। परिवार के सूत्रों ने कहा है कि साई तेजा इसी साल गणेश चतुर्थी के उत्सव में अपने परिवार से मिलने आखिरी बार गांव आए थे।
बुधवार दोपहर को भारतीय वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के पश्चिम तमिलनाडु में नीलगिरि की पहाड़ियों में कुन्नूर घाट के घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार जनरल रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य 11 सेना के अधिकारियों की मौत हो गई है।