राष्ट्रीय
सोनिया के विदेशी मूल का मसला बहुत ज्यादा फैल गया था: पवार
नई दिल्ली : सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाने के कारण 1999 में कांग्रेस से बाहर किए गए शरद पवार ने कहा है कि यह मुद्दा उस वक्त बहुत ज्यादा फैल गया था।
राकांपा प्रमुख ने अपनी पुस्तक ‘ऑन माय टर्म्स-फ्रॉम द ग्रॉसरूट टू कोरिडोर्स ऑफ पॉवर’ में इस बात को याद किया है कि कैसे मुंबई के एक कार्यक्रम में एक लड़की ने उनसे पूछा कि ‘एक अरब के देश में कांग्रेस भारतीय मूल का नेता क्यों नहीं पा सकती?’।
पवार ने कहा, ‘तथ्य यह है कि नौजवान पीड़ी की एक सदस्य की ओर से यह सवाल किया गया जिससे संकेत मिला कि यह मुद्दा बहुत ज्यादा फैल गया है। इसका मतलब कि यह मुद्दा चुनाव में प्रमुख होगा।’