9 फ्लॉप फिल्में, फिर भी 74 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं जैकलिन फर्नांडीज
मुंबई: बॉलीवुड एकट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। जैकलीन को आज यानी 8 दिसंबर को एऊ ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के मामले में पूछताछ होनी है। खबरों की मानें तो जैकलीन और सुकेश एक दूसरे के करीबी माने जाते हैं। जैकलीन फर्नांडीज ने फिल्म ‘अलादीन’ (2009) के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की थी। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त भी थे।
जैकलीन श्रीलंका की मूल निवासी हैं। वो करीबन 12 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बाघी 2’ और ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैसी कई अन्य फिल्मों में काम किया है। जैकलीन की आखिरी रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ थी, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम ने भी काम किया था। जैकलीन फर्नांडीज का जन्म बहरीन, श्रीलंका में हुआ है। वो एक एक्टर और मॉडल हैं, जिन्होंने पहले एक टीवी रिपोर्टर के रूप में काम किया था। जैकलीन ने 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका कंपटीशन को जीता था, और उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स में अपने देश को रिप्रजेंट भी किया था।
जैकलीन के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन के पास करीब 10 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है। जैकलीन एक फिल्म के लिए तकरीबन 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में जैकलीन की साल भर की इंकम 9.5 करोड़ रुपए थी। दिलचस्प बात यह है कि उस साल नेटफ्लिक्स फिल्म ‘ड्राइव’ को छोड़कर उनकी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। जैकलीन इस वक्त फिल्मों के साथ-साथ 10 बड़े ब्रांड्स के ऐड भी कर रही हैं।
इनमें बॉडी शॉप, स्नैपडील, वेगा, नोवा, कलरबार, कैशियो, लोटस, ड्रूल्स, वैन ह्यूसन और एचटीसी वन शामिल हैं। इसके अलावा जैकलीन के पास मुंबई में अपना खुद का घर भी है। इसके साथ-साथ उनके पास लग्जरी कारों का भी काफी अच्छा कलेक्शन है। श्रीलंका में साउथ कोस्ट के पास जैकलीन का अपना खुद का एक आइलैंड भी है। साथ ही जैकलीन रेस्टोरेंट बिजनेस भी चलाती हैं, श्रीलंका के कोलंबो में उनका अपना रेस्टोरेंट भी है।