नौकरी से निकालने वाले भारतीय मूल के सीईओ ने माफी मांगी
नई दिल्ली: अमेरिका की रियल एस्टेट वेबसाइट बेटर डॉट कॉम के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है. कुछ दिन पहले उन्होंने 900 से ज्यादा कर्मचारियों को जूम कॉल के दौरान नौकरी से निकाल दिया था.एक जूम कॉल के दौरान 900 से ज्यादा लोगों को निकाले जाने की सूचना देने वाले बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने माफी मांगी है. भारतीय मूल के अमेरिकी विशाल गर्ग का एक वीडियो पिछले हफ्ते वायरल हो गया था जिसमें वह लोगों से कह रहे थे कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है.
क्रिसमस की छुट्टियों से कुछ ही दिन पहले इतने सारे लोगों को एक साथ नौकरी से निकालने और जूम पर संवेदनहीनता के लिए गर्ग की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही थी. इसलिए उन्होंने एक पत्र लिखकर माफी मांगी है. मंगलवार को एक पत्र में गर्ग ने कहा, “मुझे अहसास है कि जिस तरह मैंने यह सूचना दी उसने बुरी स्थिति को बदतर बना दिया.” उन्होंने अपनी टीम को संबोधित इस माफीनामे की शुरुआत ही माफी मांगने से की है. गर्ग ने लिखा, “जिस तरह पिछले हफ्ते मैंने लोगों को निकाले जाने की प्रक्रिया को संभाला उसके लिए मैं माफी चाहता हूं.
जिन लोगों पर इसका असर पड़ रहा था उनके प्रति और बेटर (कंपनी) के लिए उनके योगदान के प्रति मैंने समुचित सम्मान नहीं दिखाया. मैंने लोगों को निकालने के फैसले को अपने ऊपर लिया लेकिन उसे प्रेषित करने में बड़ी गड़बड़ कर दी. और ऐसा करके मैंने आप सभी को शर्मिंदा किया.” उन्होंने कहा जिस तरह यह सूचना दी गई उससे स्थिति बदतर हुई. अपने पत्र में उन्होंने लिखा, “मुझे बहुत ज्यादा खेद है और मैं वादा करता हूं कि इस स्थिति से सबक लूंगा और वैसा नेता बनने की और ज्यादा कोशिश करूंगा जैसा आप मुझसे उम्मीद करते हैं.” क्या हुआ था? पिछले हफ्ते विशाल गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो को एक कर्मचारी ने जूम मीटिंग के दौरान अपने फोन से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. इस वीडियो में विशाल गर्ग ने कहा था कि जो लोग इस जूम कॉल में शामिल हैं उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है.