दूध सा गोरा रंग पाने के लिए फौरन आजमाएं ये नायाब नुस्खा, हर कोई देखता रह जाएगा
आज के जमाने में हर कोई गोरा रंग पाना चाहता हैं. हम चाहे कितनी भी बात कर ले कि आपका रंग मायने नहीं रखता बल्कि दिल की खूबसूरती मायने रखती हैं. लेकिन एक सच ये भी हैं कि हर कोई अंदर से मन ही मन गौरा रंग पाने की चाहत जरूर रखता हैं. फिर यदि हमारे पास स्किन के कलर को और भी ज्यादा निखारने का आप्शन हैं तो इसमें हर्ज ही क्या है. आप में से कई लोग बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट भी अपनाते होंगे. कुछ लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास भी जाते हैं. लेकिन ये सभी विकल्प बहुत ही महंगे हैं.
साथ ही बाजारू प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन एलर्जी होने के चांस भी रहते हैं. इसकी वजह ये हैं कि ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स कई प्रकार के केमिकल्स से मिलकर बने होते हैं जो आपकी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. इसलिए हम आज आपको गोरा होने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे बताने जा रहे है. यदि आप इन नुस्खों को आजमाएंगे तो आपको इसका फायदा जरूर होगा. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आपको क्या क्या करना होगा.
पहला उपाय:
सबसे पहले अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो ले. अब एक कटोरी में कच्चा दूध ले और एक रुई के टुकड़े से अपने चेहरे की सफाई करे. इससे आपके चेहरे पर चिपकी साड़ी गन्दगी साफ़ हो जायेगी. इसके बाद एक चम्मच मुल्तानी मिटटी ले और उसमे तीन से पांच बूंद गुलाब जल, एक चम्मच चन्दन पाउडर, और एक चम्मच बेसन ले. अब इसमें आवश्कयतानुसार पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हलके हाथो से लगाए और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दे. इसके बाद ठन्डे पानी से चेहरा मसाज करते हुए धो ले. ये मजास सर्कल मोशन में करे. इस उपाय को सप्ताह में एक या दो बार करे. इससे आपकी त्वचा का रंग निखर जाएगा.
दूसरा उपाय:
इस उपाय के लिए एक कप में बड़ा चम्मच मलाई ले. अब इसमें थोड़ा सा शहद मिला दे. इसके साथ ही इसमें नींबू के रस की कुछ बिंदे मिला दे. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाए. फिर आधे घंटे बाद सामान्य पानी से धो ले. ऐसा आप सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ आपकी स्किन का रंग निखरेगा बल्कि आपकी त्वचा पर जमी गंदगी भी साफ हो जाएगी. ये उपाय काफी कारगर होता हैं.
तो दोस्तों ये थे वे दो घरेलु उपाय जो आपको गौरा बनाने में सहायता करेंगे. यदि आप इन उपायों को कुछ हफ़्तों तक लगातार करते हैं तो आपको अपनी स्किन के रंग में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. हालांकि यदि आपको कोई स्किन एलर्जी हैं तो आप इन्हें ट्रॉय करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेवे. साथ ही यदि आपको ये उपाय पसंद आए तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वे लोग भी इस नुस्खे का लाभ ले सके. इस तरह की और भी ख़बरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.