अरविंद केजरीवाल 11 दिसम्बर को काशीपुर में भरेंगे चुनावी हुंकार
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 दिसम्बर को एक बार फिर उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह काशीपुर में जनसभा को संबोधित कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि केजरीवाल अपने पांचवे दौरे पर 11 दिसम्बर को राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि काशीपुर में उनकी जनसभा होगी जिसमें वह प्रदेश की जनता के लिए चौथी बडी घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दौरा तय होने के बाद पार्टी तैयारियों में जुट गई है। आप प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य में लगातार मजबूत हो रही है और पार्टी चुनावों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने राज्य को सिर्फ लूट खसूट का अड्डा बनाया है। उन्होंने कहा कि 21 साल होने के बावजूद आज तक आंदोलनकारियों के सपने पूरे नहीं हो पाए हैं और पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी ही राज्य के लोगों की परेशानियों को दूर करेगी।