स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को साढ़े 3 दिन में किया चित, 9 विकेट से जीता ब्रिसबेन टेस्ट

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट जीत लिया है। एशेज सीरीज के इस पहले टेस्ट में उसने इंग्लैंड की टीम को 9 विकेट से रौंदा, वो भी सिर्फ साढ़े 3 दिन के खेल में। चौथे दिन लंच के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को नाको चने चबवाने का काम किया और सीरीज के पहले टेस्ट में अपनी जीत पर मुहर लगाई। इस जीत के बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हो गया है।

इंग्लैंड ने ब्रिसबेन टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 रन का मामूली लक्ष्य रखा था, जिसे उसने लंच के बाद 20 मिनट के खेल में ही हासिल कर लिया। इस दौरान उसे एलेक्स कैरी के तौर पर अपना एक विकेट गंवाना पड़ा। एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत की स्क्रिप्ट मार्कस हैरिस ने अपने बल्ले से चौका जड़कर लिखी।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 425 रन जड़े थे। हालांकि, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत जोरदार की थी। उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 220 रन बना लिए थे। रूट और मलान दोनों अपने शतक के करीब थे। उम्मीद थी कि चौथे दिन ये जोड़ी मैदान पर और कमाल कर स्कोरबोर्ड में चार चांद लगाएगी, लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड ने अपने बाकी बचे 8 विकेट पहले ही सेशन में गंवा दिए। इस दौरान उसने सिर्फ 77 रन और अपने स्कोरबोर्ड में जोड़े।

चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड को हार की ओर धकेलने में सबसे अहम भूमिका नाथन लायन की रही, जिन्होंने अकेले ही इंग्लैंड के गिरे 8 विकेटों में से 4 अपने नाम किए। तीसरे दिन की मेहनत जब चौथे दिन के खेल में पानी हो गई, तो इसका मलाल भी कप्तान जो रूट के चेहरे पर पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में साफ दिखा। उन्होंने माना कि हम पार्टनरशिप नहीं कर सके, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। पहला टेस्ट गंवाने के बाद एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव के संकेत भी दे दिए हैं। रूट ने कहा कि हमें पेस अटैक में वैरिएशन लाना होगा। वहीं बल्लेबाजी में भी हमें सुधार करने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button