टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ओमिक्रॉन ने बढ़ाई महाराष्ट्र सरकार की चिंता, मुंबई में 2 दिन के लिए धारा 144 लागू

मुंबई: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार नए मामले मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 7 नए मरीज मिले, जिनमें से 3 मामले अकेले मुंबई में रिकॉर्ड किए गए। नए केस मिलने के बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 17 और देश में 32 हो गई है। इसके बाद एहतियात के तौर पर, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने दो दिन- 11 और 12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू कर दी, जिसमें बड़ी सभाओं और भी़ड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के जो सात नए मामले मिले, उनमें एक साढ़े तीन साल की बच्ची भी है। मुंबई पुलिस के डीसीपी की तरफ से जारी इस नए आदेश के मुताबिक, इन दो दिनों के दौरान शहर की सीमाओं के अंदर रैलियों और विरोध-प्रदर्शन करने की पूरी तरह मनाही है। अपने आदेश में डीसीपी ने कहा, ‘कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे से लोगों को बचाने के लिए यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके अलावा अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ में हाल ही में हुई हिंसा के बाद कानून-व्यवस्था कायम रखने के मकसद से भी यह कदम उठाया गया है।’

धारावी का रहने वाला है ओमिक्रॉन से संक्रमित एक मरीज महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित तीनों मरीज पुरुष हैं, जिनमें से एक की उम्र 48 साल, दूसरे की 37 साल और तीसरे मरीज की उम्र 25 साल है। ये तीनों मरीजों हाल ही में क्रमश: तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका के नैरोबी की यात्रा से लौटे थे। अकेले मुंबई में अब ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हो गई है। वहीं, बीएमसी ने बताया कि तंजानिया की यात्रा से लौटा 48 वर्षीय मरीज मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके धारावी का रहने वाला है, लेकिन लोगों के बीच घुलने-मिलने से पहले ही उसे आइसोलेट कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button