एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में AUS ने ENG को 9 विकेट से हराया,WTC के प्वॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया की लंबी छलांग
ब्रिसबेन: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 220/2 से की, लेकिन 77 रन पर ही शेष आठ विकेट गिर गए। इस तरह इंग्लैंड की दूसरी पारी को 297 रनों पर सीमित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए सिर्फ 20 रनों की जरूरत थी। मेजबान ने इसे 5.1 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि पसली की चोट का सामना कर रहे डेविड वार्नर यदि एशेज सीरीज के अगले मैचों में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच Ashes 2021 के दूसरे टेस्ट में यह बदलाव हो सकता है। गाबा में पहले टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय दो बार पसलियों में गंभीर चोट लगने के बाद वार्नर ने शुक्रवार को टेस्ट के तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण नहीं किया। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 425 रनों के महत्वपूर्ण 94 रनों की पारी खेली थी। 16 दिसंबर से एडिलेड में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है।
इस बीच, रिकी पोंटिंग ने कहा, अगर वार्नर नहीं खेल सकते हैं, तो मुझे लगता है कि उस्मान ख्वाजा को मौका मिलना चाहिए। हालांकि उस्मान ख्वाजा ने कभी ओपनिंग नहीं की है, लेकिन अभी वह अच्छे फॉर्म में हैं। इसलिए मुझे लगता है कि शायद यही रास्ता है। ख्वाजा काफी अनुभवी है।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है और वह सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने यहां भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों को पछाड़ दिया है।
इस प्वॉइंट टेबल में श्रीलंका सबसे ऊपर है, क्योंकि उसका परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया का भी परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स श्रीलंका के ही बराबर है, लेकिन उसके प्वॉइंट्स कम हैं। भारत के अब भी सबसे ज्यादा 42 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन वह चौथे नंबर पर है। भारत से नीचे वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड हैं, जिनके क्रमश: 12, 14 और 4 प्वॉइंट्स हैं।
टीम PCT P PO W L D NR
श्रीलंका 100 24 0 2 0 0 0
ऑस्ट्रेलिया 100 12 0 1 0 0 0
पाकिस्तान 75 36 0 3 1 0 0
भारत 58.33 42 2 3 1 2 0
वेस्टइंडीज 25 12 0 1 3 0 –
इंग्लैंड 23.33 14 2 1 3 1 –
न्यूजीलैंड – 4 – – 1 1 –
बांग्लादेश – – – – – 2 –
द.अफ्रीका – – – – – – –
PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स
P: प्वॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर
W: जीत
L: हार
D: ड्रॉ
NR: नो रिजल्ट