मेरी अब तक की सबसे कठिन भूमिका है मस्तानी : दीपिका पादुकोण
मुंबई: दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी सफर में अनेकों भूमिकाएं निभाईं। ग्लैमरस रोल से सजी मसाला फिल्मों से लेकर ‘पीकू’ और ‘फाइंडिंग फैनी’ जैसी अलग तरह की फिल्में भी कीं, मगर उनके लिए अब तक की सबसे कठिन भूमिका है, फिल्म ‘बाजी राव मस्तानी’ का किरदार, जिसमें वह मस्तानी की भूमिका निभा रही हैं।
इस फिल्म में दीपिका के किरदार के कई पहलू हैं। इस एक फिल्म में दीपिका मां बनी हैं, प्रेमिका, पत्नी बनी हैं और योद्धा बनी हैं। जाहिर है कि कई शेड्स हैं इस रोल में, जिसे निभाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।
मेरे लिए यह रोल मुश्किल था
मगर उन सबसे ज्यादा मेहनत दीपिका को एक्शन सीन के लिए करनी पड़ी, क्योंकि उनके हाथों में भारी- भरकम तलवार थमा दी गई और घोड़े पर एक्शन करवाया गया। दीपिका ने बताया कि यह रोल मेरे लिए बहुत मुश्किल था, बल्कि मेरे जीवन का अब तक का सबसे मुश्किल।
तलवारबाजी के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ा
तलवारबाजी के लिए बहुत परिश्रम करनी पड़ा। कलाइयों में बहुत दर्द होता था। रोमांटिक सीन तो हो जाते थे, मगर एक्शन बहुत ही मुश्किल से हुए। मेरे लिए चुनौतीपूर्ण इसलिए भी था क्योंकि एक मस्तानी के किरदार में कई शेड्स हैं, जिनमें अपने आपको हर बार ढालना पड़ता था।
18 दिसंबर को ‘बाजी राव मस्तानी’ रिलीज़ हो रही है और दीपिका को पूरा भरोसा है की इस मेहनत का फल उन्हें और फ़िल्म को ज़रूर मिलेगा।