यूके में आ सकती है कोरोना की अगली लहर, हालात खराब
वेल्स: यूनाइटेड किंगडम (UK) में Omicron के 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं. यूके सरकार का अनुमान है कि महीने के अंत तक उनके यहां Omicron के एक लाख तक मामले आ सकते हैं. बीते दिनों एक स्टडी में भी ये बात कही गई थी कि यूके में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हालात खराब हो सकते हैं. एजेंसी के अनुसार, यूके सरकार ने रविवार को देश के कोरोना वायरस अलर्ट लेवल को तीन से चार तक बढ़ा दिया है. COVID-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट में यहां बेतहाशा वृद्धि हुई है. यहां 1,239 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यूके कुल 3,137 केस हो गए.
यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) की सलाह पर यूनाइटेड किंगडम के सभी हिस्सों – इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) ने अलर्ट लेवल बढ़ा दिया है. सीएमओ ने कहा कि शुरुआती प्रमाण से पता चलता है नया वैरिएंट, जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था, डेल्टा की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है.
क्या बोल रहे विशेषज्ञ
प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी (इंग्लैंड), प्रोफेसर सर माइकल मैकब्राइड (उत्तरी आयरलैंड), प्रोफेसर ग्रेगर स्मिथ (स्कॉटलैंड), डॉ. फ्रैंक एथरटन (वेल्स) और एनएचएस इंग्लैंड के राष्ट्रीय चिकित्सा निदेशक, प्रोफेसर स्टीफन पॉविस ने एक संयुक्त बयान में कहा कि शुरुआती प्रमाण से पता चलता है कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में बहुत तेजी से फैल रहा है और इस पर टीका भी पूरी तरह असरकारी नहीं है. आने वाले हफ्तों में डेटा स्पष्ट हो जाएगा. नए वैरिएंट की वजह से अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट पर टीके का असर नहीं है, इसके लिए बूस्टर डोज जरूरी हो गया है. दोनों बूस्टर डोज (फाइजर और मॉडर्न) काफी हद तक असरकारी हैं. यूके में पांच लेवल तक कोरोना वायरस का अलर्ट जारी किया जाता है. यूके पिछले कुछ महीनों से तीसरे लेवल पर है. मई में लेवल चार पर था.