अमेरिका में चक्रवात और भी भीषण हुआ ,100 लोगों की मौत की आशंका
केंटुकी: अमेरिका में आया चक्रवात और भी भीषण साबित होता जा रहा है. ताजा अपडेट की बात करें तो यहां के केंटुकी के मोमबत्ती कारखाने में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और आठ अन्य लापता हैं. इसके अलावा इस तूफान ने दर्जनों लोगों को प्रभावित किया है. आठों लापता लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद की जा रही है. इस प्रकोप ने इलिनोइस में भी कम से कम छह लोगों की जान ले ली. यहां एडवर्ड्सविले में एक (अमेजन वितरण केंद्र प्रभावित), टेनेसी में चार, अर्कांसस में दो (नर्सिंग होम में भारी तबाही) और मिसौरी में दो लोग काल के गाल में समा गए. अकेले बॉलिंग ग्रीन में और उसके आसपास ग्यारह लोगों के मारे जाने की खबर है. अगर अब तक के आंकड़े की बात करें तो अमेरिका में 100 लोग मारे जा चुके हैं.
‘नहीं कह सकते कि कुल कितने मरे’
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे अमेरिका के इतिहास में बड़ी त्रासदी बताया है. उन्होंने रविवार को कहा था कि इस तूफान में कितने लोगों की जान गई है ये ठीक- ठीक कहा नहीं जा सकता है. कहा जा रहा है कि केंटकी इलाके में शनिवार को अचानक अंधेरा छा गया. इस भयंकर चक्रवात ने बहुत से लोगों की जान ले ली थी. तूफान के चलते इमारतों के मलबे में दबे जीवित लोगों की तलाश में बचाव दल अब भी जुटा हुआ है.
रेंगकर फैक्ट्री में घुसे बचावकर्मी
केंटुकी के राज्यपाल एंडी बेशियर ने बीते रविवार को ही चेतावनी जारी कर कहा था कि इस चक्रवात में 100 से ऊपर लोगों के मारे जाने की आशंका है. उन्होंने कहा कि- हम प्रार्थना कर रहे हैं कि शायद हमने जो खो दिया है उसका मूल अनुमान गलत ही हो. बता दें कि इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित केंटुकी में तूफान के जोर पकड़ने के बाद आनन फानन में मोमबत्ती फैक्ट्री से लगभग 40 लोगों को बचाकर निकाला गया था. तूफान इतना अधिक तेज था कि बचावकर्मियों को मदद के लिए रेंगते हुए फैक्ट्री के भीतर जाना पड़ा था.
‘लगा जैसे हम ट्वाइलाइट जोन में हैं’
केंटुकी पादरी जोएल कॉली ने आपदा के दृश्य के बारे में बताया “यह भयानक था, लगभग ऐसा था जैसे आप ट्वाइलाइट जोन में है. फैक्ट्री के चलते चारों ओर मोमबत्तियों की खुशबू थी और आप मदद के लिए लोगों की चीखें सुन सकते थे. साथ ही साइरन की आवाज. मैंने आजतक ये सबकुछ एक साथ इमेजिन नहीं किया था.”
1,000 से अधिक घर तबाह
राज्यपाल बेशियर ने कहा- हम एक साथ इस तबाही के शोक में हैं, हम एक साथ खुदाई और सफाई करने जा रहे हैं, और हम पुनर्निर्माण करेंगे और एक साथ आगे बढ़ेंगे. अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कुल चार बार चक्रवात आए, जिनमें से एक काफी असाधारण लगभग 200 मील (322 किलोमीटर) लंबा था. ये इसलिए और भी चर्चित रहा क्योंकि यह साल के ऐसे समय में आया था जब ठंड का मौसम सामान्य रूप से चक्रवातों को रोके रखता है. बेशियर ने डॉसन स्प्रिंग्स के बारे में कहा- मेरे पिताजी के होमटाउन का आधा हिस्सा तबाह हो चुका है. उन्होंने कहा कि, “हमारे पास 1,000 से अधिक घर होंगे जो तबाह हो गए है.”
4 डिग्री का तापमान और बिजली गुल
अमेरिका के केंचुकी में इस समय तापमान 4 डिग्री है. बत्ती गुल है. तेज हवा ने बिजली सप्लाई को ध्वस्त कर दिया है. लगभग 300 नेशनल गार्ड घर-घर जाकर मलबा हटाने में लोगों की मदद कर रहे हैं. शवों का तलाश के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है. मंत्रालय में खोए लोगों की जानकारी लेने पहुंची किर्क नाम की महिला ने बताया कि वह अपने ब्वायफ्रेंड से महज 10 फीट की दूरी पर खड़ी जब अचानक तूफान ने जोर पकड़ा. आसमान में बिजली सी चमकी. मैनें एक सेकंड के लिए उससे नजरें क्या हटाईं, वह गायब हो गया. मुझे अंदाजा नहीं वह कहां गया.