अन्तर्राष्ट्रीय

WHO ने जताई चिंता, ओमिक्रॉन से पैदा हो सकता है बड़ा खतरा

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि कोविड-19 के नए रूप ओमिक्रॉन से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। ब्रिटेन स्वास्थ्य एजेंसी ने सोमवार को ओमिक्रॉन से पहली मौत की पुष्टि की है। डब्लूएचओ ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वैश्विक तौर पर इस वैरिएंट से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कई देशों में लगातार सभी मामलों और मौत के आंकड़ों का विश्लेषण करने की क्षमता नहीं है, जिससे किसी विशेष रूप से मौतों की सटीक जानकारी प्राप्त करना काफी मुश्किल है। कोविड-19 का नया रूप ओमिक्रॉन कितना खतरनाक है, इसका पता मामलों में बढ़ोतरी और उससे हुई मौत के आंकड़ों में देरी के कारण आगामी कुछ हफ्तों में ही जानकारी मिल पाएगी।

डब्लूएचओ के मुताबिक ओमिक्रॉन रूप से संक्रमित हुए मरीजों की स्पष्ट जानकारी के लिए अतिरिक्त सूचना आवश्यक है, जिसमें सभी देश अस्पताल में भर्ती मरीजों का रिकॉर्ड डब्ल्यूएचओ क्लीनिकल डाटा प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button