पौड़ी : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ तैयारी को लेकर जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद स्तरीय नामित नोडल/सहायक नोडल ऑफिसर/मास्टर ट्रेनर निर्वाचन व्यय लेखों एवं एमसीएमसी, पेड न्यूज, सोशल मीडिया, सी-विजिल आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी चुनाव को लेकर गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। कहा कि चुनाव की घोषणा एवं विज्ञप्ति जारी होने के बाद प्रत्याशियों द्वारा वितरित की जाने वाली सामग्रियों का वीडियो क्लिप बनाकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कहा कि वीडियो क्लिपिंग को किसी फोल्डर में सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में उसे साक्ष्य रूप में प्रस्तुत किया जा सके। साथ ही समय-समय पर प्रत्याशी व स्टार प्रचारक द्वारा प्रसारित किया जाने वाला भाषण की रिकार्डिंग करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कैश रिलीफ कमेटी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई जाएगी। उन्होंने सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा वार गठित टीमों की बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रति विधानसभा में 06 उड़न दस्ता टीम रखी गयी है। उन्होंने उड़न दस्ता टीम को निर्देशित किया कि निर्वाचन की घोषणा की तिथि से ही एक दिन में दो बार रिपोर्ट देना प्रारम्भ करें।
कहा कि विधानसभा प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा नियम संख्या 90 में सम्मिलित है। उन्होंने उम्मीदवारों की जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार चुनाव में जो भी खर्चा करता है उसकी पूरी जानकारी जुटाई जाती है, जिससे उम्मीदवार द्वारा किया गया खर्चे की जानकारी रिकॉर्ड रह सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा की वीडियो सर्विलांस टीम समस्त विधानसभा में 01-01 होगी जरूरत पड़ने बढ़ाई भी जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाना सुनिश्चित करें, जिससे ग्रुप में जानकारी आदान-प्रदान की जा सके। जिलाधिकारी ने स्टेटिक सर्विंलांस टीम को निर्देशित किया कि चुनाव नोटिफिकेशन के बाद कार्य करना प्रारम्भ कर दें तथा चैक पोस्ट नोटिफिकेशन के दिन से ही कार्य करना शुरू करेगा। कहा कि वीएसटी जो भी रिकार्डिंग करती है, उसकी जानकारी भी उपलब्ध कराये।
इस दौरान नोडल अधिकारी सी-विजिल विनोद डोभाल द्वारा सी-विजिल एप के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी सम्बंधित नोडल अधिकारी व कार्मिक इस एप डाउनलोड करें, जिससे एप में चुनाव सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। वहीं नोडल ऑफिसर एमसीएमसी/सोशल मीडिया/पेड न्यूज द्वारा पेड न्यूज, सोशल मीडिया आदि के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने पेड न्यूज, राजनीतिक विज्ञापनों की पूर्व प्रमाणिकरण, सोशल मीडिया, फेक न्यूज, जनपद व राज्य स्तर पर गठित समितियों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों निर्वाचन व्यय लेखा प्रवीण बडोनी व आलोक शाह द्वारा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों के प्रत्यशियों द्वारा खर्च की जाने वाली धनराशि का ब्यौरा रखने, उनके द्वारा समय-समय पर व्यय की जाने वाली धनराशि की सतत् निगरानी, निर्वाचन में तैनात व्यय लेखा टीम द्वारा भरे जाने वाले फार्म एवं दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने संबंधी जानकारी दी गई। वहीं निर्वाचन ड्यूटी में तैनात निर्वाचन व्यय लेखा, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूईंग टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो व्यूइंग प्रभारी, उड़न दस्ता प्रभारी, स्थैटिक निगरानी टीम टीमों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, मुख्य कोषाधिकारी लखेंद्र गौंथियाल, सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी/पेड न्यूज/सोशल मीडिया भजनी, एईई सूरज कुमार, राहुल गुप्ता, जेई अजय कुमार, एटीओ अशोक कुमार, उप शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, सहायक अभियंता रमाकांत, जीबी पंत कॉलेज से पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।