स्पोर्ट्स

डिविलियर्स को गेंदबाजी में लगता था डर : वहाब रियाज

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा है कि भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के ए बी डिविलियर्स जैसे बल्लेबालों को गेंदबाजी करने में उन्हें परेशानी आती थी। उन्होंने कहा, ‘रोहित और विराट और बाबर आजम जैसे कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल होता है पर डिविलियर्स को गेंदबाजी करने में उन्हें डर भी लगता था।

वहाब ने कहा कि डिविलियर्स हमेशा जानता है कि आगे क्या हो रहा है। वह खेल को अच्छी तरह से पढ़ता है और हमेशा मेरे खिलाफ अच्छा खेलता है। वहाब ने वर्तमान समय के दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों को लेकर भी बताया है। रियाज ने कहा है कि अभी उनके ही देश के शाहीन अफरीदी और हसन अली शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और भारत के जसप्रीत बुमराह भी कापफी अच्छे गेंदबाज हैं।

रियाज ने कहा, इन गेंदबाजों के पास बहुत क्षमता है। वे खेल को पढ़ते हैं और अपनी योजनाओं को वास्तव में अच्छी तरह से क्रियान्वित करते हैं। यदि उन्हें यॉर्कर की आवश्यकता होती है या यदि उन्हें धीमी गति की आवश्यकता होती है तो वे विकेट को पढ़ेंगे और उसी के अनुसार गेंदबाजी करेंगे। वहीं यह पूछे जाने पर कि वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज किसे कहेंगे और जिस खिलाड़ी को वह गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण समझते हैं, इसपर रियाज ने आज़म और रोहित जैसे खिलाड़ियों का नाम लिया। रियाज ने कहा कि श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक हैं।

Related Articles

Back to top button