रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक जल्द होगी लांच
नई दिल्ली। स्वदेशी पॉपुलर कंपनी रॉयल एनफील्ड अगले साल भारत में कई शानदार मोटरसाइकल लॉन्च करने वाली है। इस बाइकों में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के साथ ही सुपर मीटियॉर 650 और हंटर 350 जैसी बाइक है। बीते रोज रॉयल एनफील्ड ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साउथ पोल के अपकमिंग 39 डेज एक्सपीडिशन का वीडियो शेयर किया, जिसमें अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की झलक दिखी है और तब से यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि यह बाइक शानदार लुक और फीचर्स के साथ कम कीमत में अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड द्वारा जारी 1 मिनट 28 सेकेंड के टीजर वीडियो में मुख्य रूप से कंपनी की जर्नी के बारे में बताया गया है, साथ ही इसमें आने वाली बाइक्स के बारे में भी आंशिक रूप से दिखाया गया है। इसी वीडियो में अपकमिंग हंटर 350 के फ्यूल टैंक भी झलक दिखी है। हालांकि, आधिकारिक रूप से रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब तक स्पाई इमेज और मीडिया रिपोर्ट्स में जिस तरह की बातें सामने आई है, उसके मुताबिक स्क्रैम्बलर स्टाइल की यह बाइक अगले साल के मध्य में भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। फिलहाल रॉयल एनफील्ड अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 के साथ ही मीटियॉर 350, बुलेट 350 और 650 ट्विन्स के जरिये पावरफुल बाइक सेगमेंट में इंडियन मार्केट में छाई हुई है।
बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने कुछ महीने पहले कहा था कि वह हर साल 4 नई बाइक लोकल मार्केट में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही पॉपुलर बाइक के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी आएंगे। अगले साल, यानी 2022 में कंपनी शानदार क्रूजर बाइक सुपर मीटियॉर 650 के साथ ही हिमायलन का लो-बजट मॉडल रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इन बाइक्स को बीते दिनों टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।