इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड शो अब अबु धाबी में, सलमान खान करेंगे होस्ट
भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाला इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा)अवार्ड शो अब अबु धाबी में होगा। कमलनाथ सरकार की ओर से इंदौर में इसके भव्य आयोजन के लिए सारी तैयारियां भी कर ली गई थीं। अभिनेता सलमान खान ही इसे होस्ट करने वाले थे। भोपाल में इसकी लॉचिंग की भी गई थी।
सलमान खान और जेकलीन खुद इसकी लॉचिंग करने के लिए भोपाल आए थे। लेकिन बाद में कोरोना आने और कमलनाथ सरकार के गिर जाने से ये आयोजन यहां नहीं हो पाया। अब दो साल बाद ये इंटरनेशनल अवार्ड शो अबु धाबी में होने जा रहा है। गौरतलब है कि भारतीय सिनेमा के इस भव्य अवॉर्ड समारोह में एक से एक दिग्गज कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
यास आइलैंड पर समारोह का आयोजन 18 और 19 मार्च, 2022 को किया जाएगा। शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। सलमान का कहना है कि यह एक बड़ा उत्सव होगा, हम भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और संयुक्त अरब अमीरात की 50वीं वर्षगांठ-स्वर्ण जयंती समारोह मना रहे हैं। पिछले 21 वर्षों में, आईफा ने न केवल भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय मंच दिया है, बल्कि प्रशंसकों तक ले जाने और विश्व स्तर पर लाखों लोगों को जोड़ने का शानदार अवसर प्रदान किया है।