सीएम योगी का सपा, बसपा की सरकारों पर आरोप, मछुवारों को पट्टा देने के काम को बंद करने का प्रयास किया था
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर मछुआरा समुदाय को पट्टे देने के काम को बंद करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। योगी ने शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निषाद पार्टी द्वारा आयोजित ‘सरकार बनाओ अधिकार रैली’ को संबोधित करते हुये कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने निषाद समुदाय के हितों पर कुठाराघात करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा की सरकारों ने मछुवारों को पट्टा देने के काम को बंद करने का प्रयास किया था, लेकिन हमारी सरकार मछुवारा समाज को मछली पालन के लिए पट्टा देने का काम कर रही है।
इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा संजय निषाद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर देश की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाते हुये कहा कि ये पार्टियां सर्फि निजी हितों की पूर्ति के खातिर सर्फि माफिया तत्वों को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कहा, ह्लकौन ऐसा भारतीय होगा जो भारत की सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं होगा। लेकिन कांग्रेस, बसपा, सपा ने कभी देश की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया।