बेन स्टोक्स को भरोसा- बचेगा एडिलेड! कहा- ऐसा इरादा नहीं, तो सीरीज पर हमारा दावा नहीं
ब्रिसबेन में इंग्लैंड का जो हाल हुआ अब दुनिया जानती है. और अब एडिलेड की कहानी भी वही मोड़ लेती दिख रही है. लेकिन, इस बीच बेन स्टोक्स के बयान ने इसमें ट्विस्ट डालने का काम किया है. दरअसल, पहली पारी में इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के बावजूद स्टोक्स को एडिलेड बचाने का भरोसा है. बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर इंग्लैंड को इस बात का यकीन नहीं होगा कि वो एडिलेड टेस्ट बचाकर एशेज में अपनी किस्मत पलट सकता है तो हमें फिर सीरीज जीतने का कोई हक नहीं. हम वैसे ही सीरीज हार चुके होंगे.”
स्टोक्स ने कहा कि, ” एडिलेड में हमारे लिए पहले दो दिन मुश्किल भरे रहे. हमने फील्ड पर काफी समय बिताया है. अब हमें अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.” उन्होंने कहा, ” वाकई हमलोग इस मैच में काफी मुश्किल दौर से बाहर निकले हैं . लेकिन, क्रिकेट में हर दिन नया होता है. और, तीसरे दिन हमारी कोशिश उसी नए दिन को भुनाने की होगी.”
एडिलेड टेस्ट का हाल
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट पर 473 रन बनाकर पारी घोषित करने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत दूसरे दिन के खेल में बेहद खराब रही थी. खराब रोशनी के चलते दिन का खेल खत्म होने से पहले ही इंग्लैंड ने अपने दोनों ओपनर के विकेट खो दिए थे. हमीद सिर्फ 6 रन और रोरी बर्न्स 4 रन बनाकर आउट हो गए. थे. वहीं कप्तान जो रूट और मलान नाबाद थे, जो तीसरे दिन पारी को आगे बढ़ाने काम करते दिखे.
भरोसे से बनेगी बात- स्टोक्स
स्टोक्स ने तीसरे दिन बल्लेबाजी की रणनीति को लेकर कहा, ” हमें सूझबूझ से विकेट और हालात को समझते हुए बल्लेबाजी करनी होगी. हमारे लिए हर एक मिनट कीमती होगा. इंग्लैंड की जर्सी पहनकर मैदान पर जाना सुखद अहसास है, हमें उसे समझना होगा. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं. खुद पर यकीन नहीं रखते हैं कि हम हालात को मोड़ सकते हैं तो हम वैसे ही सीरीज गंवा देंगे.”
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 25 ओवर में 113 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हालांकि, स्टोक्स का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. गेंद के बाद अब इंग्लैंड की टीम को उनसे बल्ले से भी कुछ रन बरसाने की उम्मीद होगी.