पर्यटन

नए साल के सफर को सुहाना और यादगार बनाने के लिए गोवा है बेस्ट डेस्टिनेशन

1_1449655165 (1)गोवा का नाम आते ही आंखों के सामने खूबसूरत बीच के खूबसूरत नजारे सामने आाने लगते हैं। लेकिन गोवा को अगर आप पास से जानेंगे तो पता चलेगा कि सिर्फ बीच ही नहीं यहां नेचर के कई रंग देखने को मिलते हैं। नए साल में भारत में गोवा से बेहतर जश्न कहीं नहीं मनाया जाता। यहां न्यू ईयर की पार्टी पूरी रात चलती है। रंगारंग प्रोग्राम और जश्न का जूनून इतना होता है कि लोग नए साल के लिए बुकिंग महीनों पहले ही करवाना शुरू कर देते हैं।
 
महाडेई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
इसे टाइगर रिजर्व के रूप में भी जाना जाता है। वहीं से होते हुए हिल स्टेशन अंबोली भी जाया जा सकता है। पणजी के पास बसे बर्ड सेंचुरी पक्षी प्रेमी सलेम अली के नाम पर है। गोवा सिर्फ फ्रैंड्स के लिए ही नहीं फैमिली के साथ समय बिताने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है।

 

Related Articles

Back to top button