‘ओमीक्रॉन’ के बढ़ते मामलों के बीच कहर बरपा रहा है कोरोना, सामने आए इतने संक्रमित केस
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,081 नए केस सामने आए. वहीं 7,469 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए तथा 264 मरीजों की मौत हुई. जिसके पश्चात् से एक्टिव मामलों का आँकड़ा 83,913 हो गया ये मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे कम है. कुल 3,41,78,940 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं अब तक कुल मरने वालों का आँकड़ा 4,77,422 हो गया है. टीकाकरण की यदि बात करें तो अब तक कुल 1,37,46,13,252 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है. जिसमें से 76 लाख 54 हजार 4 सौ 66 खुराक शनिवार को दी गई.
वहीं ICMR ने बताया कि अब तक 66 करोड़ 41 लाख 9 हजार 365 नमूनों का टेस्ट हो चूका है जिसमें से 12 लाख 11 हजार 977 नमूनें का टेस्ट शनिवार को हुआ. वहीं भारत में कोरोना संक्रमण के वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित कुल रोगियों का आँकड़ा शनिवार को 138 हो गया है. तेलंगाना से 12, कर्नाटक से 6, केरल से 4 केस आए जबकि महाराष्ट्र में 3 तथा रोगियों में संक्रमण की पुष्टि हुई. केंद्र तथा प्रदेश के अफसरों के मुताबिक अब तक 11 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र (43), दिल्ली (22), राजस्थान (17) तथा कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) तथा पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रॉन के केस आए हैं.
तेलंगाना में ओमीक्रॉन के 12 और नए केस आने से नए वेरिएंट से संक्रमितों का आँकड़ा 20 हो गया है. तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि 12 नए रोगियों में से दो लोग केंद्र द्वारा घोषित ‘जोखिम वाले देशों’ से आए थे जबकि 10 व्यक्ति दूसरे देशों से आए थे. तीन रोगियों के सैंपल की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.कर्नाटक में ओमीक्रॉन वेरिएंट के छह और केस सामने आए हैं. वायरस के 6 मामलों में से 5 मामले दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में सामने आए. प्रदेश में अब ओमीक्रॉन के मामलों का आँकड़ा बढ़कर 14 हो गया है.