उत्तर प्रदेशराज्य

एसएन मेडिकल कॉलेज से कैंसर मरीज लापता, बेटे से मांगी पांच लाख की फिरौती

आगरा: आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज से एक कैंसर पीड़ित मरीज लापता हो गया। मरीज के बेटे से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने फिरौती मांगने वाले को पकड़ लिया लेकिन अपहृत मरीज का सुराग नहीं मिला है। पुलिस आरोपित को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। पुलिस का कहना है कि अभी आरोपित गुमराह कर रहा है।

नगला खंगर, फिरोजाबाद निवासी अनुज कुमार ने 12 दिसंबर को एमएम गेट थाने में पिता वीरेंद्र कुमार की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि करीब पांच दिन पहले पिता आगरा आए थे। वह कैंसर पीड़ित हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में सिकाई कराने आते थे। रात को रैन बसेरे में रुकते थे। 11 दिसंबर की रात उसकी आखिरी बार पिता से बातचीत हुई थी। उसके बाद उनका कोई फोन नहीं आया।

13 दिसंबर को अनुज कुमार ने पुलिस को बताया कि पिता के नंबर से एक फोन आया था। फोन करने वाले ने पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण और फिरौती की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सीओ कोतवाली अर्चना सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

Related Articles

Back to top button