अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस में सुपर टाइफून Rai ने मचाई तबाही, 100 से अधिक लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मनीला: साल के अंत में फिलीपींस में आए सबसे भीषण तूफान में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। रविवार को सामने आए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कई लोग घायल और बेघर भी हुए है। तूफान के प्रकोप से लोगों को बचाने का कार्य जारी है। तबाह हुए द्वीपों पर पानी और खाद्य सामग्री पहुंचाने के प्रयास तेज हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई गई है।

बता दें कि फिलीपींस में आए टाइफून ‘राय’ ने द्वीपसमूह के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों को तबाह कर दिया, जिसकी वजह से करीब 30 हजार लोगों को अपने घरों और समुद्र तट के किनारे बने रिसॉर्ट को छोड़कर जाना पड़ा। तूफान की वजह से कई क्षेत्रों में संचार और बिजली सेवा ठप पड़ गई। वहीं कई घरों के छत उड़ गए। टाइफून ने कई अस्पतालों को क्षतिग्रस्त कर दिया, कंक्रीट से बने बिजली के खंभे गिर गए और कई गांवों बाढ़ आ गई।

लोकप्रिय पर्यटन स्थल बोहोल के गवर्नर आर्थर याप ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा कि तबाह द्वीप पर मेयर ने अब तक अपने कस्बों में 72 लोगों की मौत की सूचना दी है। प्रांतीय सूचना अधिकारी जेफरी क्रिसोस्टोमो ने भी बताया कि दीनागट द्वीप समूह में भी दस लोगों की मौत हो गई। नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्ट की गई मौतों की कुल संख्या 108 हो गई है, जिससे यह देश में वर्षों में आने वाले सबसे घातक तूफानों में से एक बन गया। ‘राय’ ने गुरुवार को देश में 195 किलोमीटर (120 मील) प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सुपर टाइफून के रूप में तबाही मचाई।

Related Articles

Back to top button