कोरियन ब्यूटी का ये सीक्रेट आपको भी दे सकता हैं सॉफ्ट, सुंदर और निखरी हुई त्वचा
कोरियन ब्यूटी से तो आप सभी वाकिफ होंगे ही। जिसकी कायल दुनियाभर की महिलाएं हैं। उनकी स्किन में अलग ही ग्लो नजर आता है। चेहरे से उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल होता है। और ऐसा बिल्कुल नहीं कि वो अपनी खूबसूरती और एजिंग के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट लेती हैं बल्कि एक ऐसी चीज़ का इस्तेमाल करती हैं जो हर किसी के घर में आसानी से अवेलेबल हो जाता है।
ऐसे बनाएं पैक
. सबसे पहले तो आप चावल लें और उसे अच्छे तरह से धो लें ताकि वह एक दम साफ हो जाएं
. अब आप उन चावलों को अच्छे से पका लें
. चावल पक जाएं तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें ये सारे वो ही प्रोसेस हैं जो हम खाने के लिए चावल को तैयार करने के लिए फॉलो करते हैं
. अब आपको करना है कि आप चावल लें और उसे पीस लें
. पीसने के बाद इसकी स्मूद और अच्छी सी एक पेस्ट बन जाएगी
. अगला स्टेप आपको करना है कि आप चावल लें और अब आप उसमें विटामिन ई तेल की दो से 3 बूंदे डालें
. इसे मिक्स करें और लीजिए तैयार है आपका खास चावल फेसपैक
. आप चाहे तो इसे रोज भी इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर आपके पास समय कम है तो आप हफ्ते में 2 बार या एक बार इसे लगा लें और पानी से चेहरा धो लें