कश्मीर में 30 मिनट के भीतर दो आतंकी हमले, एएसआई शहीद, नागरिक की माैत
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में बुधवार शाम दो अलग-अलग आतंकी हमलों में एक एएसआई शहीद हो गया जबकि एक नागरिक मारा गया। पुराने श्रीनगर के नवाकदल में राउफ अहमद के घर के सामने उसे गोली मार दी गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि इसके करीब आधे घंटे बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सहायक उप निरीक्षक को आतंकवादियों ने हमला करके घायल कर दिया।
घायल सहायक उप निरीक्षक को श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया। एएसआई एएसआई मोहम्मद अशरफ ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। दोनों हमले 30 मिनट के अंतराल में हुए हैं। इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि आतंकियों का सुराग लगाया जा सके। काफी दिनों बाद इस प्रकार से लगातार दो हमले हुए हैं। जिसके बाद पूरे कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि आतंकियों को कोई और हमला करने का मौका न मिल सके।