जीवनशैली

अगर आप का बच्चा करता हैं गुस्सा तो अपनाएं ये तरीका

आमतौर पर देखा जाता है छोटे बच्चे बात-बात पर नाराज होते हैं। गुस्से में मुंह लाल कर,जोर-जोर से चीखने ,चिल्लाने या फर्श पर लेटना शुरू कर देते है। जानकारो कि माने तो बच्चों में यह नखरे विशेषकर 1 से 3 साल तक में है यह नखरे उनकी आदत में शुमार होते हैं।

तो आइए जानते है बच्चों के गुस्से से निपटने का तरीकाः
समझें बच्चे की जरूरत-
आपके लिए सबसे पहले बच्चे के गुस्से के पीछे की प्रमुख वजह को जानना और समझना जरूरी है।

आपको समझना होगा कि क्यों आपका बच्चा इतनी जिद कर रहा है? कहीं वह भूखा तो नहीं? या उसे नींद तो नहीं आ रही या किसी और वजह से वह परेशान तो नहीं हो रहा है? आपका मुख्य मकसद उसकी परेशानी का हल तलाशना होना चाहिए।

अगर ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आए, तो हो सकता है वह सिर्फ आपका समय चाहता हो। इसलिए कोशिश करें समय बीताने की और थोड़ी देर बाद वह खुद ही सामान्य हो जाएगा।

दें सकारात्मक प्रतिक्रिया-
जब बच्चा जिद करे तो उस पर चीखने-चिल्लाने की जगह उसकी जिद को शांत करने की कोशिश करें। यदि वह आपकी बात मान जाए तो इसके लिए उसे सराहें और उसे कुछ ईनाम भी दें।

बच्चे का ध्यान भटकाएंः

अगर बच्चा किसी चीज को लेकर जिद करता है तो उसके ध्यान को भटकाने के लिए टीवी पर कोई अच्छा-सा कार्टून चला दे

प्यार से लगाएं गले-
जब आपका बच्चा बहुत ज्यादा गुस्से में हो, तब उसे डांटने से अच्छा है कि उसकी डिमांड को समझने की कोशिश करें।

और उसे प्यार से गले लगाएं । आपको ऐसा करने से उसे सुरक्षा जरूर महसूस होगी और वह जल्द ही अपना गुस्सा भूल जाएगा।

Related Articles

Back to top button